उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत, 16 घायल

उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत, 16 घायल

  •  
  • Publish Date - December 12, 2023 / 12:51 PM IST,
    Updated On - December 12, 2023 / 12:51 PM IST

पेशावर (पाकिस्तान), 12 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को एक थाने पर आतंकवादियों के हमले में कम से कम चार सुरक्षाकर्मी मारे गये और 16 घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आतंकवादियों ने दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से लगे अशांत डेरा इस्माइल खान जिले में दरबान थाने पर हमला किया।

आतंकवादियों ने विस्फोटकों से लदे वाहन से थाने की इमारत में टक्कर मार दी और फिर मोर्टार से हमला किया।

पुलिस ने कहा कि हमले के बाद सुरक्षा बलों और हमलावरों के बीच गोलीबारी में कम से कम चार सुरक्षाकर्मी मारे गए और 16 घायल हो गए।

‘एआरवाई न्यूज’ चैनल के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो आतंकवादियों को भी मार गिराया।

पुलिस के अनुसार, हमले के बाद पुलिस की नयी टुकड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

हमले के कारण जिले के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया जबकि सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए।

भाषा सुरभि अविनाश

अविनाश