उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में चार आतंकवादी ढेर

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में चार आतंकवादी ढेर

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में चार आतंकवादी ढेर
Modified Date: November 14, 2025 / 02:37 pm IST
Published Date: November 14, 2025 2:37 pm IST

पेशावर, 14 नवंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग अभियानों में कम से कम चार आतंकवादियों को मार गिराया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ये दोनों अभियान बृहस्पतिवार को कोहाट और करक जिलों में चलाए गए।

कोहाट के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) शहबाज इलाही के अनुसार, सदर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ नियमित गश्त पर थे कि तभी आतंकवादियों ने बाजीद खेल के पास उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

 ⁠

पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और हमलावरों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें तीन आतंकी ढेर हो गये।

पुलिस ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने करक जिले के मीर कलाम बंदा इलाके में एक अभियान चलाया।

आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के एक प्रवक्ता ने बताया कि कई गंभीर मामलों में वांछित एक आतंकवादी मुठभेड़ के दौरान मारा गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों से जुड़े नेटवर्क की पहचान के लिए जांच की जा रही है।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में