पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चार टीटीपी आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चार टीटीपी आतंकवादी मारे गए

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 07:33 PM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 07:33 PM IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 12 मई (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सुरक्षा बलों के हाथों प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ (टीटीपी) के चार आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें एक ‘लक्षित हत्यारा’ (टारगेट किलर) शामिल है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) ने लाहौर में अप्रैल में पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पिछले हफ्ते टीटीपी के ‘लक्षित हत्यारे’ फैजान अहमद बट को गिरफ्तार किया था। सीटीडी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सीटीडी की टीम रविवार तड़के ‘लक्षित हत्यारे’ बट को हथियारों की बरामदगी के लिए लाहौर के बाहरी इलाके में स्थित करोल जंगल में ले गई। उसकी निशानदेही पर एक पिस्तौल और दो हथगोले बरामद किए गए।’’

उन्होंने कहा कि सीटीडी की टीम जब अतंकवादी के गुप्त ठिकाने पर पहुंची थी तभी टीटीपी आतंकवादी माने जाने वाले छह लोग इलाके में पहुंचे और बट को छुड़ाने के लिए पुलिस दल पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी में बट सहित चार आतंकवादी मारे गए। अन्य तीन घटनास्थल से भागने में सफल रहे।’’

उन्होंने कहा कि घटनास्थल से दो क्लाश्निकोव रायफल और एक पिस्तौल भी बरामद की गई।

पिछले महीने तीन पुलिसकर्मियों की अज्ञात बंदूकधारियों ने लाहौर में हत्या कर दी थी और इस हमले की जिम्मेदारी टीटीपी ने ली थी।

सोशल मीडिया में जारी एक बयान में टीटीपी के खुरासान धड़े ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. उस्मान अनवर ने टीटीपी के लक्षित हमलों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किये हैं, जिसमें उन्हें चौकियों पर कर्तव्यों का निर्वहन करते समय, खासकर शहर के प्रवेश-निकास बिंदुओं पर बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने का निर्देश दिया गया है।

कर्तव्यों के निर्वहन या कार्यालय छोड़ते समय पुलिसकर्मियों को हथियारों से लैस रहने का भी निर्देश दिया गया है।

भाषा संतोष सुरेश

सुरेश