इंजीनियरिंग जहाज के डूबने के बाद चालक दल के चौथे सदस्य को बचाया गया

इंजीनियरिंग जहाज के डूबने के बाद चालक दल के चौथे सदस्य को बचाया गया

  •  
  • Publish Date - July 4, 2022 / 10:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

हांगकांग, चार जुलाई (एपी) हांगकांग में इस सप्ताह की शुरुआत में आए आंधी तूफान के कारण एक जहाज के डूब जाने के बाद चालक दल के चौथे सदस्य को सोमवार को समुद्र से सुरक्षित निकाल लिया गया। एक चीनी सरकारी प्रसारक ने इस बारे में खबर दी।

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार, चालक दल के सदस्य की हालत स्थिर है और बचाव कार्य अब भी जारी है। स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, हाल में बचाया गया चालक दल का सदस्य चीन के पंजीकृत फ्लोटिंग क्रेन फूजिंग 001 पर सवार 30- सदस्यीय चालक दल का हिस्सा था।

शनिवार को ऊष्णकटिबंधीय तूफान ‘चाबा’ के दौरान जहाज दो हिस्सों में टूट गया और डूब गया, जिसकी अधिकतम गति 110 किलोमीटर प्रति घंटे थी। गुआंगदोंग प्रांत और हांगकांग में तट से टकराने से पहले इस तूफान ने आंधी का रूप ले लिया था। फुजिंग 001 से जुड़ी दुर्घटना हांगकांग से लगभग 300 किलोमीटर दक्षिण में हुई।

चालक दल के 26 अन्य सदस्यों का सोमवार तक पता नहीं चल पाया है और खोज तथा बचाव अभियान अब भी जारी है। हांगकांग के अधिकारियों ने बचाव कार्य में सहायता के लिए विमान और हेलीकॉप्टर भेजे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि चालक दल के अन्य सदस्यों के जीवित बचने की संभावना ‘‘कम’’ है।

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा