गैबॉन में बागी सैनिकों का सत्ता पर कब्जा, रिपब्लिकन गार्ड के प्रमुख राष्ट्राध्यक्ष नियुक्त
गैबॉन में बागी सैनिकों का सत्ता पर कब्जा, रिपब्लिकन गार्ड के प्रमुख राष्ट्राध्यक्ष नियुक्त
लिबरेविले (गैबॉन), 30 अगस्त (एपी) मध्य अफ्रीकी देश गैबॉन में विद्रोही सैनिकों ने बुधवार को घोषणा की कि रिपब्लिकन गार्ड का प्रमुख नया राष्ट्राध्यक्ष होगा।
इससे कुछ घंटे पहले तख्तापलट करने वाले बागी सैनिकों ने कहा कि राष्ट्रपति अली बोंगो ओंडिम्बा को नजरबंद रखा गया है।
विद्रोही सैनिकों ने गैबॉन के सरकारी टेलीविजन पर कहा कि जनरल ब्राइस क्लोटायर ओलिगुई न्गुएमा देश की कमान संभालेंगे। ओलिगुई विशिष्ट सैन्य इकाई, रिपब्लिकन गार्ड के नेता हैं। वह राष्ट्रपति अली बोंगो ओंडिम्बा के चचेरे भाई भी हैं।
राष्ट्रपति चुनाव में ओंडिम्बा को विजयी घोषित किए जाने के कुछ घंटों के बाद सेना ने उनका तख्तापलट करने का दावा किया। तेल के भंडार वाले इस देश पर ओंडिम्बा परिवार का गत 55 साल से शासन है।
एपी आशीष देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



