गेलेक्टिक रॉकेट यान ने न्यू मेक्सिको से भरी उड़ान

गेलेक्टिक रॉकेट यान ने न्यू मेक्सिको से भरी उड़ान

  •  
  • Publish Date - May 22, 2021 / 06:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

सांता फे (अमेरिका), 22 मई (एपी) वर्जिन गेलेक्टिक के रॉकेट चालित पहले मानवयुक्त यान ने शनिवार को न्यू मैक्सिको से अंतरिक्ष के छोर तक अपनी पहली उड़ान भरी। कंपनी पर्यटकों को पृथ्वी के वायुमंडल के छोर तक की सैर कराने की पेशकश करने की ओर अग्रसर है।

वर्जिन गेलेक्टिक ने यान और दो पायलटों को अंतरिक्ष की ओर ले जाने के लिए वीएसएस यूनिटी के रॉकेट की मोटर चालू करने की घोषणा की। नासास्पेसफ्लाइटडाटकॉम के एक लाइव फीड ने रॉकेट यान को ऊपर की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया। यह कम से कम 80 किलोमीटर की ऊंचाई पर गया और बाद में रडार के माध्यम से लैंडिंग की पुष्टि की।

ब्रिटेन के अरबपति और वर्जिन गेलेक्टिक के संस्थापक सर रिचर्ड ब्रैनसन ने एक ट्वीट करके इसकी पुष्टि की कि दो पायलट और नासा से संबंधित एक शोध पेलोड अंतरिक्ष में पहुंचा है।

वर्जिन गेलेक्टिक का लक्ष्य अगले साल वाणिज्यिक संचालन शुरू करना है। यह वाणिज्यिक संचालन कुछ परीक्षणों के बाद शुरू किये जाने की योजना है। परीक्षण में एक ऐसी उड़ान भी शामिल होगी जिसमें इस साल के अंत में ब्रैनसन अंतरिक्ष के छोर तक जाएंगे।

एपी अमित माधव

माधव