गैस रिसाव की मात्रा डेनमार्क के वार्षिक उत्सर्जन के एक तिहाई के बराबर हो सकती है : अधिकारी |

गैस रिसाव की मात्रा डेनमार्क के वार्षिक उत्सर्जन के एक तिहाई के बराबर हो सकती है : अधिकारी

गैस रिसाव की मात्रा डेनमार्क के वार्षिक उत्सर्जन के एक तिहाई के बराबर हो सकती है : अधिकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : September 28, 2022/9:54 pm IST

कोपेनहेगन (डेनमार्क), 28 सितंबर (एपी) डेनमार्क के एक अधिकारी ने कहा है कि बाल्टिक सागर में ‘नॉर्ड स्ट्रीम’ गैस रिसाव की मात्रा डेनमार्क के कुल वार्षिक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के एक तिहाई के बराबर हो सकती है।

डेनमार्क की ऊर्जा एजेंसी ‘डेनिश एनर्जी एजेंसी’ के प्रमुख क्रिस्टोफर बोत्जाव ने बुधवार को कहा कि ‘नॉर्ड स्ट्रीम’ 1 और 2 पाइपलाइन पर तीन गैस रिसाव से होने वाला उत्सर्जन उनके देश के सालाना कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) उत्सर्जन के लगभग 32 प्रतिशत के समान है।

वर्ष 2020 में डेनमार्क का उत्सर्जन करीब 4.5 लाख टन सीओ2 था।

इससे पहले यूरोपीय संघ (ईयू) के विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा था कि संघ को संदेह है कि पानी के नीचे बनी दो प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को जानबूझकर क्षतिग्रस्त किया गया है।

भू-वैज्ञानिकों ने मंगलवार को बताया था कि बाल्टिक सागर में विस्फोटों से पहले रूस से जर्मनी तक जाने वाली प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में रिसाव की जानकारी मिली है।

गौरतलब है कि नॉर्ड स्ट्रीम 1 और 2 पाइपलाइन में रिसाव के तीन मामले सामने आए हैं।

एपी

अविनाश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers