जनरल नरवणे ने भारत की ओर से उपहार में दिये गये दो सिमुलेटरों का उद्घाटन किया

जनरल नरवणे ने भारत की ओर से उपहार में दिये गये दो सिमुलेटरों का उद्घाटन किया

  •  
  • Publish Date - October 14, 2021 / 08:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

कोलंबो, 14 अक्टूबर (भाषा) सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने श्रीलंकाई सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए भारत द्वारा उपहार में प्रदान किये गये दो सिमुलेटरों का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया।

श्रीलंका के सेना प्रमुख जनरल शेवेंद्र सिल्वा के निमंत्रण पर चार दिन की यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे जनरल नरवणे ने गजाबा रेजीमेंटल केंद्र में गजाबा दिवस समारोह में भी भाग लिया।

यहां भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘एक मित्र से मिले उपहार। जनरल एमएम नरवणे ने श्रीलंकाई सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए भारत द्वारा उपहार में दी गयी दो सिमुलेटर सुविधाओं का उद्घाटन किया।’’

उसने कहा, ‘‘जनरल सिल्वा शेवेंद्र ने सिमुलेटरों के लिए भारतीय सेना प्रमुख और भारतीय सेना का आभार जताया।’’

भारतीय सेना ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि जनरल नरवणे ने आर्मी सर्विस कोर स्कूल का दौरा किया और श्रीलंकाई सेना को यूनिवर्सल ड्राइविंग सिमुलेटर तथा इन्फेंट्री ट्रेनिंग वैपन सिमुलेटर प्रदान किये ताकि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और मजबूत हो।

भाषा

वैभव माधव

माधव