यूक्रेन को टैंक की आपूर्ति करने की घोषणा कर सकते हैं जर्मनी के चांसलर शोल्ज |

यूक्रेन को टैंक की आपूर्ति करने की घोषणा कर सकते हैं जर्मनी के चांसलर शोल्ज

यूक्रेन को टैंक की आपूर्ति करने की घोषणा कर सकते हैं जर्मनी के चांसलर शोल्ज

:   Modified Date:  January 25, 2023 / 04:06 PM IST, Published Date : January 25, 2023/4:06 pm IST

बर्लिन/वाशिंगटन, 25 जनवरी (एपी) जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज यूक्रेन को जर्मन निर्मित युद्धक टैंक की आपूर्ति करने के प्रस्ताव को मंजूरी देने की बुधवार को घोषणा कर सकते हैं।

कई सप्ताह के इंतजार के बाद यह घोषणा किये जाने की उम्मीद है कि जर्मनी की सरकार यूक्रेन को जर्मन निर्मित युद्धक टैंक की आपूर्ति को मंजूरी देगी।

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि यूक्रेन-रूस युद्ध शुरू होने के लगभग एक साल बाद यूक्रेन को एम1 अब्राम्स टैंक भेजने के लिए एक प्रारंभिक समझौता किया गया है ताकि कीव को रूसी सेना को पीछे धकेलने में मदद मिल सके।

उन्होंने कहा कि बाइडन प्रशासन यूक्रेन को एम1 अब्राम्स टैंक भेजने की मंजूरी देने के लिए तैयार है।

बुधवार को जल्द से जल्द 30 से अधिक टैंक भेजने के निर्णय की घोषणा की जा सकती है, हालांकि टैंक की आपूर्ति करने में कई महीने लग सकते हैं।

शोल्ज की तीन दलों की गठबंधन सरकार के सदस्यों ने आधिकारिक घोषणा से पहले इस फैसले का स्वागत किया। हालांकि दो छोटे विपक्षी दलों ने इस कदम की आलोचना की है।

एपी

देवेंद्र अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers