जर्मनी ने कीव में अपना दूतावास फिर खोला, युद्ध अपराध जांच का समर्थन करने का ऐलान किया

जर्मनी ने कीव में अपना दूतावास फिर खोला, युद्ध अपराध जांच का समर्थन करने का ऐलान किया

  •  
  • Publish Date - May 10, 2022 / 10:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

कीव, 10 मई (एपी) जर्मन विदेश मंत्री एन्नालेना बारबोक ने मंगलवार को कीव में अपने दूतावास को फिर खोल दिया जो रूसी आक्रमण के बाद पिछले दो महीने से बंद था।

लड़ाई शुरू होने के बाद यू्क्रेन की यात्रा पर जाने वाली वह पहली जर्मन मंत्री हैं। उन्होंने यह भी वादा किया कि उनका देश यूक्रेन का और साथ देगा। उन्होंने कहा कि जब युद्ध अपराध की जांच एवं उसे लेकर मुकदमा चलाने की बारी आएगी तब भी जर्मनी यूक्रेन के साथ रहेगा।

बुचा और इरपिन की यात्रा करने के बार बारबोक ने कहा कि रूस द्वारा किये गये युद्ध अपराध, प्रत्यर्पण, हत्यारों एवं बलात्कारियों के लिए फिर कभी छूट नहीं हो सकती है। आरोप है कि इन शहरों में रूसी सैनिकों ने बड़ी संख्या में नागरिकों की हत्याएं कीं।

जर्मन विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ यही वजह है कि हम खासकर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में जर्मन कर्मियों के मार्फत राजनीतिक, वित्तीय सहयोग करेंगे।’’

एपी राजकुमार नरेश

नरेश