ईरान से पाकिस्तान जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल परिचालन ठप : अधिकारी

ईरान से पाकिस्तान जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल परिचालन ठप : अधिकारी

  •  
  • Publish Date - April 14, 2024 / 12:53 PM IST,
    Updated On - April 14, 2024 / 12:53 PM IST

कराची, 14 अप्रैल (भाषा) ईरान के सीमावर्ती शहर ताफ्तान से रसायन लेकर पाकिस्तान जा रही एक मालगाड़ी बलूचिस्तान प्रांत में पटरी से उतर गई, जिससे दोनों देशों के बीच रेल परिचालन ठप हो गया।

यह हादसा शनिवार को बलूचिस्तान के तोजगी स्टेशन के पास हुआ।

पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता आमिर बलूच ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ताफ्तान से करीब 70 किलोमीटर दूर रेलगाड़ी पटरी से उतर गई और हम आतंकवादी हमले की आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं।’’

यह रेलगाड़ी ईरान से फॉस्फोरस और अन्य रसायन लेकर पाकिस्तान जा रही थी, घटना से रेल इंजन को काफी नुकसान हुआ।

इस घटना से पहले शुक्रवार रात प्रांत में नोशकी राजमार्ग पर आतंकवादियों ने पंजाब प्रांत के नौ मजदूरों का एक यात्री बस से अपहरण कर लिया था और उनकी हत्या कर दी थी।

मजदूरों को ले जाने और उनकी हत्या करने से पहले आतंकवादियों ने उनके राष्ट्रीय पहचान पत्र से उनकी पहचान की थी। आतंकवादियों ने एक निजी वाहन में सवार दो अन्य लोगों की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

भाषा शोभना अमित

अमित