प्रधानमंत्री कार्यालय को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी सरकार: पाकिस्तानी मंत्री

प्रधानमंत्री कार्यालय को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी सरकार: पाकिस्तानी मंत्री

  •  
  • Publish Date - September 29, 2022 / 11:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

इस्लामाबाद, 29 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह गोपनीय बातचीत का ऑडियो हाल में लीक होने के मद्देनजर प्रधानमंत्री कार्यालय की सुरक्षा के लिए कुछ मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) को बदलने सहित आवश्यक कदम उठा रही है।

कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने मीडिया को बताया कि सरकारी संस्थानों ने पीएमओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहल शुरु कर दी है।

राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) ने प्रधानमंत्री कार्यालय से ऑडियो लीक मामले की जांच के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति के गठन को बुधवार को मंजूरी दी। ऑडियो लीक होने की इस घटना ने विवाद पैदा कर दिया है और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के इस्तीफे की मांग की जा रही है।

प्रधानमंत्री शरीफ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में रक्षा मंत्री, ऊर्जा मंत्री, सूचना मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री, मानवाधिकार मंत्री एवं योजना मंत्री, सेना प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

तरार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ एसओपी को बदल दिया गया है और मुझे लगता है कि ऐसा करना सरकार की जिम्मेदारी है क्योंकि ऐसी जगहों पर कई बार कई संवेदनशील मामलों पर चर्चा की जाती है और एक ऐसा माहौल होना चाहिए, जहां आप शत-प्रतिशत आश्वस्त हों कि आप एक सुरक्षित वातावरण में राष्ट्र के लिए निर्णय ले रहे हैं।’’

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पीएमओ से ऑडियो लीक होने के बाद प्रधानमंत्री अपने कार्यालय को स्थानांतरित करने पर विचार नहीं कर रहे हैं।

भाषा सिम्मी अविनाश

अविनाश