ग्रैमी विजेता गायक डी’एंजलो का निधन

ग्रैमी विजेता गायक डी'एंजलो का निधन

ग्रैमी विजेता गायक डी’एंजलो का निधन
Modified Date: October 14, 2025 / 11:16 pm IST
Published Date: October 14, 2025 11:16 pm IST

लॉस एंजिलिस, 14 अक्टूबर (एपी) ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायक डी’एंजलो का मंगलवार को निधन हो गया। वह 51 वर्ष के थे। एंजलो ने ‘अनटाइटल्ड (हाउ डज इट फील)’ म्यूजिक वीडियो से लोगों का ध्यान खींचा था।

उनके परिवार की ओर से जारी बयान के अनुसार, गायक का मंगलवार को निधन हो गया। उनका वास्तविक नाम माइकल यूजीन आर्चर था।

गायक के परिजनों ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वह कैंसर से जूझ रहे थे।

 ⁠

एपी शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में