ग्रीनहाउस गैस के स्तर ने एक नया रिकॉर्ड बनाया, कटौती कम हुई |

ग्रीनहाउस गैस के स्तर ने एक नया रिकॉर्ड बनाया, कटौती कम हुई

ग्रीनहाउस गैस के स्तर ने एक नया रिकॉर्ड बनाया, कटौती कम हुई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : October 25, 2021/9:15 pm IST

जिनेवा, 25 अक्टूबर (एपी) कोरोना महामारी के दौरान ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में आई अस्थायी कमी के बावजूद ग्रीनहाउस गैस सांद्रता (सघनता) पिछले साल नये रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई और पिछले दशक के वार्षिक औसत की तुलना में अधिक तेज दर से बढ़ी। विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

यह खबर ऐसे समय आई जब संयुक्त राष्ट्र के जलवायु कार्यालय ने चेतावनी दी कि ग्लोबल वार्मिंग पर अंकुश लगाने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के तहत उत्सर्जन में कटौती के अपने लक्ष्य को पूरा करने से दुनिया दूर है।

दोनों घोषणाएं स्कॉटलैंड के ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की शुरुआत से कुछ दिन पहले हुईं। कई पर्यावरण कार्यकर्ताओं, नीति निर्माताओं और वैज्ञानिकों का कहना है कि 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक होने वाला ‘सीओपी 26’ कार्यक्रम वर्ष 2015 के पेरिस जलवायु समझौते में निर्धारित लक्ष्यों के लिए ठोस प्रतिबद्धताओं के वास्ते महत्वपूर्ण अवसर है।

विश्व मौसम विज्ञान संगठन के महासचिव पेटेरी तालास ने वातावरण में उष्मा को प्रभावित करने वाली गैसों पर अपनी एजेंसी की वार्षिक रिपोर्ट में कहा है, ‘‘ग्रीनहाउस गैस बुलेटिन में सीओपी26 में जलवायु परिवर्तन वार्ताकारों के लिए एक स्पष्ट, वैज्ञानिक संदेश है।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रीनहाउस गैस सांद्रता में वृद्धि की वर्तमान दर से हम इस सदी के अंत तक पेरिस समझौते के 1.5 से 2 डिग्री सेल्सियस (2.7-3.6 फ़ारेनहाइट) के लक्ष्य से अधिक तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है।’

रिपोर्ट के अनुसार, 1750 से पहले पूर्व-औद्योगिक युग में कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन और नाइट्रस ऑक्साइड की सांद्रता सभी स्तरों से ऊपर थी, जब मानव गतिविधियों ने ‘पृथ्वी के प्राकृतिक संतुलन को बाधित करना शुरू कर दिया था।’

एपी

सुरेश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)