अमेरिका में फटा ज्वालामुखी, 25 लोगों की मौत, देखें वीडियो

अमेरिका में फटा ज्वालामुखी, 25 लोगों की मौत, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - June 4, 2018 / 07:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

ग्वाटेमाला सिटी। अमेरिका में ज्वालामुखी फटने से 25 लोगों की मौत हुई है। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस ज्वालामुखी को अमेरिका का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माना जाता है, जिसे ‘वोल्कन डे फुगो’ के नाम से जाना जाता है। ज्वालामुखी विस्फोट की वजह से अभी तक 2000 से अधिक लोग ग्वाटेमाला सिटी को छोड़ चुके हैं।    

 

ज्वालामुखी से निकली राख और धुआं आसपास के गांवों के ऊपर फैला हुआ है। राष्ट्रीय आपदा संयोजक सर्गियो कैबानास ने बताया कि ग्वाटेमाला सिटी से करीब 44 किलोमीटर दूर ज्वालामुखी फटने की घटना के बाद कई लोग लापता हो गए हैं। इस ज्वालामुखी से निकला राख और धुआं करीब 12,346 फीट तक उठता दिखा।  ये राख पास के एयरपोर्ट तक फैल गया है। जिस कारण राजधानी का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद कर दिया गया है।

यह भी पड़ें – फिल्म काला पर लगा बैन, प्रकाश राज ने तोड़ी चुप्पी

वेब डेस्क IBC24