गिनी के सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की अनंतिम सूची जारी की
गिनी के सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की अनंतिम सूची जारी की
कोनाक्री (गिनी), नौ नवंबर (एपी) गिनी के उच्चतम न्यायालय ने इस पश्चिम अफ्रीकी देश में दिसंबर में राष्ट्रपति पद के लिये होने वाले चुनाव के उम्मीदवारों की एक अस्थायी सूची जारी की है।
अदालत ने शनिवार देर रात नौ उम्मीदवारों की एक अस्थायी सूची को मंजूरी दी, जिनमें निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे जुंटा नेता जनरल मामादी डौम्बौया भी शामिल हैं। दो विपक्षी उम्मीदवारों, पूर्व प्रधानमंत्री लांसाना कोयाते और पूर्व सरकारी मंत्री उस्माने काबा को तकनीकी आधार पर सूची से बाहर कर दिया गया।
इस चुनाव को व्यापक रूप से जुंटा नेता द्वारा एक संवैधानिक जनमत संग्रह के बाद लोकतांत्रिक सरकार में परिवर्तन के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जिसने नेता को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने की अनुमति दी। इस महीने की शुरुआत में, डौम्बौया ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी।
डौम्बौया ने अल्फा कोंडे को अपदस्थ करते समय सत्ता छोड़ने का वादा किया था, इसके बावजूद उम्मीद है कि वह 28 दिसंबर को होने वाले चुनाव में जीत हासिल करेंगे और अगले सात वर्षों तक सत्ता में बने रहेंगे।
एपी अमित रंजन
रंजन

Facebook



