आतंक के आका हाफिज सईद के आगे नतमस्तक पाकिस्तानी सियासत, खत्म होगी नजरबंदी

आतंक के आका हाफिज सईद के आगे नतमस्तक पाकिस्तानी सियासत, खत्म होगी नजरबंदी

  •  
  • Publish Date - October 15, 2017 / 11:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

पाकिस्तान जल्दी ही आतंक के आका और हाफिस सईद को रिहा करने वाला है। पाकिस्तान सरकार ने आतंकवाद रोधी कानून के तहत जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिस सईद की नजरबंदी बढ़ाने के आनुरोध को वापस ले लिया है। पंजाब सरकार ने सईद और उसके चार सहयोगियों को 31 जनवरी को आतंकवाद रोधी कानून, 1997 के तहत 90 दिन के लिए एहतियातन नजरबंद किया था। तभी से हाफिस सईद और उसके चार सहयोगी नजरबंद थे।

सर्जिकल स्ट्राइक के एक साल पूरे, पाकिस्तान में मना था मातम

लेकिन अब एक बार फिर पाकिस्तान ने आपना चोहरे चरित्र का परिचय देते हुए उन्हे दहशतगर्दी के लिए खुला छोड़ने का मन बना लिया है। पंजाब सरकार के गृह विभाग के एक अधिकारी ने सुप्रीम में कहा कि सरकार को सईद और उसके चार सहयोगियों को अब और नजरबंद रखने की जरूरत नहीं है। सरकार के अनुरोध को मानते हुए मामले का निपटारा कर दिया। वैसे स्थानीय खबरों के अनुसार फिलहाल सईद और उसके साथियों को और कुछ दिन नजरबंद रखा जा सकता है। 

भारत ने डॉक्टर, इंजीनियर बनाए और पाकिस्तान ने आतंकी ठिकाने और जेहादी