हार्वर्ड ने बीजिंग से अपने चीनी भाषा कार्यक्रम को ताइपे स्थानांतरित करने का फैसला किया

हार्वर्ड ने बीजिंग से अपने चीनी भाषा कार्यक्रम को ताइपे स्थानांतरित करने का फैसला किया

  •  
  • Publish Date - October 13, 2021 / 06:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

बीजिंग, 13 अक्टूबर (भाषा) चीन को झटका देते हुए हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने अगले साल से अपने चीनी भाषा कार्यक्रम को बीजिंग से ताइवान की राजधानी ताइपे स्थानांतरित करने का निर्णय किया है। विश्वविद्यालय ने यहां स्थानीय मेजबान संस्थान के ‘उत्साहहीन माहौल’ की शिकायत की है।

हार्वर्ड बीजिंग एकेडमी ग्रीष्म अध्ययन विदेशी कार्यक्रम की निदेशक जेनिफर लिऊ ने छात्रों के अखबार ‘द हार्वर्ड क्रिमसन’ से कहा, ‘‘मेजबान संस्थान ‘बीजिंग भाषा एवं संस्कृति विश्वविद्यालय (बीएलसीयू)’ से मित्रभाव की कमी की वजह से कार्यक्रम को ताइपे में स्थानांतरित करने का फैसला किया गया है।’’

आईवी लीग अमेरिकन विश्वविद्यालय द्वारा कार्यक्रम को ताइवान स्थानांतरित किये जाने को चीन के लिए झटका माना जा रहा है जो द्वीपीय देश को अपना हिस्सा मानता है।

लिऊ ने कहा कि पिछले कुछ वर्ष में हार्वर्ड कार्यक्रम को जरूरी कक्षाएं तथा सुविधाएं मिलने में कठिनाई आने लगी थीं।

भाषा

वैभव माधव

माधव