फिलीपीन में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति, हजारों लोगों को निकाला गया

फिलीपीन में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति, हजारों लोगों को निकाला गया

  •  
  • Publish Date - July 24, 2021 / 07:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

मनीला, 24 जुलाई (एपी) फिलीपीन की राजधानी और बाहरी इलाकों में कई दिनों से हो रही मॉनसूनी बारिश के चलते उफनाई नदियों और बाढ़ की स्थिति के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं और एक ग्रामीण की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आश्रय स्थलों में विस्थापितों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए रखने के लिए और अधिक शिविर खोले गए जिससे कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। एक बड़ी नदी में पानी का स्तर बढ़ने के कारण राजधानी क्षेत्र के मरिकिना शहर में लगभग 15 हजार निवासियों को रातभर में निकाला गया।

मरिकिना ने मेयर मार्सलीनो टेडरो ने एबीएस सीबीएन न्यूज को बताया कि कोरोना वायरस के डेल्टा प्रकार के खतरे को देखते हुए यदि बाढ़ की स्थिति का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया तो हालात से निपटना कठिन हो जाएगा।

एपी यश माधव

माधव