हिजबुल्लाह ने इजराइल के खिलाफ नए हथियार और रणनीति तैयार की

हिजबुल्लाह ने इजराइल के खिलाफ नए हथियार और रणनीति तैयार की

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 05:17 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 05:17 PM IST

बेरूत, 17 मई (एपी) लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने इस सप्ताह उत्तरी इजराइल में एक सैन्य चौकी पर ड्रोन के जरिए हमला किया और दो मिसाइलें दागीं, जिसमें तीन सैनिक घायल हो गए थे। इजराइली सेना ने यह जानकारी दी।

हिजबुल्लाह बीते सात महीने से इजराइल पर लगातार हमले कर रहा है लेकिन बृहस्पतिवार को किए गए हमले में उसे पहली बार कामयाबी मिली क्योंकि यह इजराइली हवाई क्षेत्र के भीतर से किया गया था।

हिजबुल्लाह ने हाल के सप्ताहों में इजराइल पर अपने हमले तेज कर दिए हैं, खासकर गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर रफह में इजराइली घुसपैठ के बाद से। आतंकी समूह ने इजराइल के अंदरूनी इलाकों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं तथा नए और अधिक उन्नत हथियारों का इस्तेमाल किया।

हिजबुल्लाह पर करीबी नजर रखने वाले लेबनानी राजनीतिक विश्लेषक फैसल अब्दुल-सातेर ने कहा, ‘‘यह इजराइली दुश्मन को जमीन पर संदेश भेजने का एक तरीका है, जिसका अर्थ है कि यह हमारे पास जो कुछ है उसका हिस्सा है, और यदि आवश्यक हो तो हम और अधिक हमला कर सकते हैं। ’’

सीमा पार से गोलीबारी अक्टूबर की शुरुआत से ही जारी है। अप्रैल के मध्य में इजराइल पर ईरान के अभूतपूर्व ड्रोन और मिसाइल हमले के कुछ दिनों बाद हिजबुल्लाह द्वारा यह हमले शुरू हुए।

एपी रवि कांत रवि कांत माधव

माधव