चीन में उच्च तापमान और सूखा की वजह से फसल उत्पादन, पेयजल आपूर्ति प्रभावित

चीन में उच्च तापमान और सूखा की वजह से फसल उत्पादन, पेयजल आपूर्ति प्रभावित

  •  
  • Publish Date - August 16, 2022 / 06:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

बीजिंग, 16 अगस्त (एपी) असामान्य रूप से उच्च तापमान और लंबे समय तक सूखे की वजह से चीन का बड़ा हिस्सा प्रभावित हो रहा है जिससे फसलों की पैदावार और पेयजल आपूर्ति घट रही है।

बारिश की कमी, विशेष रूप से दक्षिण-पश्चिमी मेगासिटी चोंगकिंग में चिह्नित की गई है, जिसमें पहाड़ों और नदियों का एक बड़ा क्षेत्र शामिल है।

सरकारी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि दमकल वाहन पेयजल और फसलों की सिंचाई के लिए दूरदराज के गांवों में पानी पहुंचा रहे हैं।

चोंगकिंग में बारिश आमतौर पर इस वर्ष के लिए अपेक्षित वर्षा की आधी रही है और कुछ छोटे जलमार्ग पूरी तरह से सूख गए हैं।

अधिकारियों ने 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान की चेतावनी जारी की है। चीन के कई हिस्सों में इस साल उच्च तापमान का रिकॉर्ड टूटा है।

चीन में जहां कई क्षेत्रों में सूखा पड़ रहा है, वहीं अन्य क्षेत्र अचानक बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि चोंगकिंग में सूखे ने छह लाख से अधिक लोगों और 36,700 हेक्टेयर कृषि भूमि पर खड़ी फसल को प्रभावित किया है।

एपी

नेत्रपाल नरेश

नरेश