हांगकांग: इमारत में भीषण आग के कारणों का पता लगाने के लिए समिति गठित की जाएगी
हांगकांग: इमारत में भीषण आग के कारणों का पता लगाने के लिए समिति गठित की जाएगी
हांगकांग, दो दिसंबर (एपी) हांगकांग में एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में स्थित इमारतों में पिछले दिनों लगी भीषण आग के कारण का पता लगाने और ऐसी त्रासदी रोकने के लिए सिफारिशें करने को लेकर एक न्यायाधीश की अध्यक्षता में स्वतंत्र समिति का गठन किया जाएगा। हांगकांग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
हांगकांग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन ली ने निर्माण उद्योग में व्यवस्थागत बदलाव लाने का संकल्प जताया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि और शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या 156 हो गई है तथा करीब 30 अन्य अब भी लापता हैं।
ली ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘हमें सच्चाई उजागर करनी होगी, न्याय सुनिश्चित करना होगा। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।’
पिछले बुधवार को ताइ पो ज़िले के वांग फुक कोर्ट परिसर के आसपास आग लग गई और यह परिसर की आठ बहुमंजिला इमारतों में से सात तक फैल गई। इन इमारतों में 4,600 से ज़्यादा लोग रहते थे, और कई लोग बेघर हो गए हैं। ली ने बताया कि 40 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
शहर के भ्रष्टाचार रोधी निकाय और पुलिस ने अब तक कम से कम 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें परिसर में रखरखाव कार्य से जुड़ा ठेकेदार, कंपनी निदेशक और एक इंजीनियरिंग सलाहकार शामिल हैं। अधिकारी आवास परिसर में एक नवीकरण परियोजना में संदिग्ध भ्रष्टाचार और लापरवाही की जांच कर रहे हैं।
प्रारंभिक जांच इस बात पर केंद्रित है कि आग इतनी तेजी से कैसे फैली, जिससे अग्निशमन प्रयासों में बाधा उत्पन्न हुई।
अधिकारियों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि तेज़ हवाओं और रखरखाव कार्य में इस्तेमाल की गई घटिया सामग्री के कारण आग फैली। उन्होंने बताया कि ठेकेदार निर्माण कार्य के समय घटिया जाल का इस्तेमाल कर रहे थे।
एपी आशीष पवनेश
पवनेश

Facebook



