फेलोशिप के लिए हांगकांग के पत्रकार को सशर्त जमानत

फेलोशिप के लिए हांगकांग के पत्रकार को सशर्त जमानत

  •  
  • Publish Date - September 22, 2022 / 04:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

हांगकांग, 22 सितंबर (एपी) हांगकांग के सबसे बड़े पत्रकार समूह के प्रमुख को किसी घटना के कवरेज के दौरान कथित तौर पर पुलिस अधिकारियों के काम को बाधित करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के दो सप्ताह बाद बृहस्पतिवार को सशर्त जमानत दी गई।

हांगकांग जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रॉनसन चान को एक विदेशी फेलोशिप के लिए शर्त के साथ शहर छोड़ने की अनुमति भी दी गई है।

चान ने पुलिस कार्य में बाधा उत्पन्न करने के दो मामलों में गुनाह कबूल नहीं किया। यदि वह दोषी पाए जाते हैं तो दो साल तक की जेल हो सकती है।

चान को इस महीने के अंत में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में एक फेलोशिप कार्यक्रम में शामिल होने के लिये सशर्त जमानत पर हांगकांग छोड़ने की अनुमति दी गई।

शर्त के मुताबिक, ब्रिटेन में रहते हुए चान अपने पते और मोबाइल नंबर के बारे में पुलिस को सूचित करेंगे।

पत्रकार को इस महीने की शुरुआत में एक सहयोगी के साथ मोंग कोक जिले में किसी बैठक के कवरेज के दौरान गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस का कहना था कि दोनों संदिग्ध तरीके से व्यवहार कर रहे थे। पुलिस ने उनसे पहचान पत्र दिखाने को कहा तो चान ने इनकार कर दिया। तदनुसार उन्हें पुलिस के साथ सहयोग नहीं करने के लिए गिरफ्तार किया गया।

एपी फाल्गुनी वैभव

वैभव