‘यह बच्चा मेरे पति का नहीं है, हसबैंड से चल रहा है तलाक’, महिला के गहरे राज सुनकर फैंस हुए हैरान
House of Keto : सोशल मीडिया पर लोग अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से शेयर करते रहते है। लोग इन किस्सों को सुनकर उनकी जिंदगी से जुड़े वाकया...
HOUSE OF KITO
House of Keto : सोशल मीडिया पर लोग अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से शेयर करते रहते है। लोग इन किस्सों को सुनकर उनकी जिंदगी से जुड़े वाकया से वाकिफ होते हैं, तो कुछ हैरान भी रह जाते हैं। कुछ ऐसा ही किया है एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने। उन्होंने अपनी कहानी बताकर लाखों फैन्स को हैरान कर दिया। उन्होंने बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं लेकिन यह बच्चा उनके एक्स-हस्बैंड का है। खास बात ये है कि मौजूदा पति से ऐबी के तलाक का प्रोसेस चल रहा है, जबकि इससे पहले ऐबी ने मौजूदा पति के बच्चे को भी जन्म दिया था। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more: ‘एक पीढ़ी में’ महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करना नई राष्ट्रीय योजना का उद्देश्य
ऐबी ने कहा- मैं आप लोगों से एक बड़ी सीक्रेट शेयर करने जा रही हूं। मेरे एक्स-हस्बैंड का बच्चा मेरी कोख में पल रहा है, वहीं मौजूदा पति से तलाक की प्रक्रिया चल रही है। आप लोग मुझसे प्यार करें या नफरत, मैं आप लोगों को अपने बारे में बताने जा रही हूं। ऐबी ने कहा- 7 साल की उम्र में मुझे प्यार हुआ था। तब मेरा प्रेमी 10 साल का था। 19 साल की उम्र में मैंने उससे शादी कर ली। हमारी 12 साल की बेटी भी है। उसका नाम पेनेलोप है। लेकिन यही मैंने एक गलती कर दी। उन्होंने कहा- अपने बॉस के लिए मैं पति को धोखा दे रही थी। मैं पकड़ी गई। तब मैंने लड़ाई की और माफी मांगने से इनकार कर दिया।

ऐबी ने आगे बताया कि 10 साल बाद उन्होंने बॉस से ही शादी कर ली। उन दोनों का एक बच्चा भी है। ऐबी ने कहा- अब हम दोनों का तलाक होने जा रहा है। लेकिन मैं पहले पति से प्रेग्नेंट हूं। ऐबी ने अपनी कहानी यह कहते हुए यहीं खत्म कर दिया कि वह इसके बारे में बाद में बताएंगी। हालांकि, ऐबी की कहानी सुनकर कई लोग हैरान दिखे। ऐबी के वीडियो को 31 लाख बार देखा जा चुका है। पोस्ट पर 10 हजार से ज्यादा कमेंट्स और करीब 11 हजार लाइक मिले हैं। बता दें कि टिकटॉक पर ‘House of Keto’ के नाम से मशहूर सोशल मीडिया यूजर ऐबी टेस्टी रेसिपीज से जुड़े वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उन्हें टिकटॉक पर करीब 11 लाख लोग फॉलो करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो में पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें बताई हैं। ऐबी की बातें सुनकर उनके फैन्स हैरान रह गए।

Facebook



