मारियुपोल में मानवीय गलियारे खोले जाएंगे : यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री |

मारियुपोल में मानवीय गलियारे खोले जाएंगे : यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री

मारियुपोल में मानवीय गलियारे खोले जाएंगे : यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : April 5, 2022/5:18 pm IST

ल्वीव (यूक्रेन), पांच अप्रैल (एपी) यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरिना वेरेशचुक ने कहा कि मंगलवार को सात मानवीय गलियारे खोले जाएंगे, जिसमें घेराबंदी वाले बंदरगाह शहर मारियुपोल और रूस नियंत्रित बर्दियांस्क शामिल हैं।

मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर वेरेशचुक के पोस्ट के अनुसार, मारियुपोल और बर्दियांस्क के निवासी खुद अपनी परिवहन व्यवस्था के जरिए ज़पोरिज़िया जा सकेंगे। गलियारे ज़पोरिज़िया क्षेत्र के टोकमक शहर और लुहांस्क क्षेत्र के सेवेरोदोनेत्स्क, लिसिचन्सक, पोपासना और हिर्स्के शहरों से भी खुले रहेंगे।

वेरेशचुक ने कहा कि रूसी सैनिकों ने ‘‘किसी को भी मारियुपोल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी’’ और मारियुपोल के पश्चिम में मानहुश बस्ती में ‘‘रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति के प्रतिनिधियों का मार्ग भी अवरूद्ध कर दिया।’’

यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री ने कहा कि वार्ता के बाद रेड क्रॉस के प्रतिनिधियों को रात में रिहा कर दिया गया और उन्हें ज़पोरिज़िया भेज दिया गया। वेरेशचुक के बयान से यह स्पष्ट नहीं है कि क्या रूस घोषित गलियारों के मद्देनजर क्षेत्र में लड़ाई रोकने के लिए सहमत हुआ है।

मानवीय गलियारों के माध्यम से नागरिकों को निकालने के यूक्रेन के प्रयास पहले नाकाम रहे थे क्योंकि रूस के साथ समझौतों के बावजूद लड़ाई जारी थी।

एपी आशीष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)