मानवीय आधार पर खोली गई सीमा पर गोलीबारी के बाद उसे मजबूरन बंद करना पड़ा : इजराइल

मानवीय आधार पर खोली गई सीमा पर गोलीबारी के बाद उसे मजबूरन बंद करना पड़ा : इजराइल

  •  
  • Publish Date - May 5, 2024 / 07:38 PM IST,
    Updated On - May 5, 2024 / 07:38 PM IST

यरुशलम, पांच मई (एपी) इजराइल ने रविवार को कहा कि गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक प्रमुख सीमा के गोलीबारी की चपेट में आने के बाद उसे पुन: बंद करना पड़ा।

इजराइली सेना ने केरेम शालोम सीमा पर 10 प्रक्षेपकों के हमले की सूचना दी। इसने गोलीबारी के स्रोत के बारे में कोई विवरण नहीं दिया, लेकिन कहा कि यह मिस्र की सीमा पर नजदीकी रफह सीमा की दिशा से की गई थी।

इजराइल का केरेम शालोम सीमा गाजा में प्रवेश के लिए अत्यंत आवश्यक मानवीय सहायता का प्राथमिक प्रवेश द्वार बन गयी है।

इजराइली सेना ने कहा कि सीमा बंद कर दी गई है और मानवीय सहायता ले जाने वाले ट्रकों को गुजरने की अनुमति नहीं है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब गाजा भोजन, दवा और जरूरत की अन्य वस्तुओं की कमी के साथ मानवीय संकट का सामना कर रहा है।

एपी प्रशांत सुरेश

सुरेश