लॉस एंजिलिस, पांच नवंबर (भाषा) फिल्म ‘बैटमैन’ के अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन, वर्तमान में डेनिस विलेन्यूवे की ‘ड्यून : पार्ट3’ में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गर्म रेगिस्तान में शूटिंग करना इतना कठिन था कि उन्होंने पूरी तरह से निर्देशक के निर्देशों पर भरोसा किया।
पैटिंसन ने इंडीवायर को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘जब मैं ‘ड्यून’ कर रहा था तो रेगिस्तान में इतनी गर्मी थी कि मैं किसी भी चीज पर सवाल नहीं उठा सकता था।’
अभिनेता ने कहा, ‘यह इतना आरामदायक था, मानो मेरा दिमाग काम ही नहीं कर रहा हो। मेरे दिमाग की एक भी कोशिका काम नहीं कर रही थी। और मैं बस डेनिस (विलेन्यूवे) को सुन रहा था।’
टिमोथी शालामे द्वारा निर्देशित ‘ड्यून’ फ्रैंचाइजी, फ्रैंक हर्बर्ट के ‘ड्यून’ उपन्यासों पर आधारित है। यह फिल्म श्रृंखला पॉल एटराइड्स (शालामे) पर केंद्रित है, जो एक युवा उत्तराधिकारी है, जिसे रेगिस्तानी ग्रह अराकिस और उसके मूल्यवान मसालों के लिए एक आकाशगंगा में होने वाले संघर्ष में धकेल दिया जाता है।
‘ड्यून का तीसरा भाग’ फ्रैंक हर्बर्ट के 1969 के उपन्यास ‘ड्यून मसीह’ की घटनाओं पर आधारित है, जिसमें सम्राट मुआददीब के सिंहासन पर आसीन होने पर फ्रीमेन के नेतृत्व वाली लड़ाई के परिणामों के साथ एट्रिडेस के संघर्ष को दिखाया गया है।
पैटिंसन कथित तौर पर तीसरी फिल्म में खलनायक स्काइटेल की भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ शालामे, जेंडाया, रेबेका फर्ग्यूसन, जोश ब्रोलिन, डेव बॉतिस्ता, शार्लेट रैम्पलिंग, स्टेलन स्कार्सगार्ड, जेवियर बार्डेम और स्टीफन मैककिनले हेंडरसन भी होंगे।
भाषा तान्या माधव
माधव