इमरान खान ने प्रधान न्यायाधीश ईसा पर पक्षपात करने का आरोप लगाया: रिपोर्ट

इमरान खान ने प्रधान न्यायाधीश ईसा पर पक्षपात करने का आरोप लगाया: रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 08:13 PM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 08:13 PM IST

इस्लामाबाद, चार मई (भाषा) जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के प्रधान न्यायाधीश काजी फैज ईसा पर उनकी पार्टी के प्रति पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए न्यायपालिका से आग्रह किया है कि उनके मामलों की सुनवाई में तेजी लाई जाए। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर में कहा गया कि रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद 71 वर्षीय इमरान खान ने संवाददाताओं को दिये एक संदेश में न्यायमूर्ति ईसा को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार की ‘बी टीम’ बताया और कहा कि उनके कानूनी मामलों में देरी अन्यायपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मामलों की सुनवाई कर रहे सभी न्यायाधीशों से मैं आग्रह करता हूं कि वे सुनवाई में तेजी लाएं और अनुचित देरी न करें।’’ उन्होंने कहा कि फैसलों में देरी करना अन्यायपूर्ण है।

खान ने प्रधान न्यायाधीश ईसा के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन पर फैसले लेने का कोई दबाव नहीं है। खान ने कहा कि देश के प्रधान न्यायाधीश मौजूदा सरकार की दूसरी टीम के रूप में काम कर रहे हैं।

भाषा संतोष सुभाष

सुभाष