भारत ने बांग्लादेश को 31 एंबुलेंस, 20 टन चिकित्सा उपकरण सौंपे

भारत ने बांग्लादेश को 31 एंबुलेंस, 20 टन चिकित्सा उपकरण सौंपे

  •  
  • Publish Date - August 17, 2021 / 09:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

(अनीसुर रहमान)

ढाका, 17 अगस्त (भाषा) भारत ने मंगलवार को 31 एम्बुलेंस और 20 टन आवश्यक चिकित्सा उपकरण बांग्लादेश को सौंपे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष मार्च में अपनी ढाका यात्रा के दौरान बांग्लादेश को कोविड-19 महामारी से निपटने के वास्ते चिकित्सा मदद देने की घोषणा की थी जिसके तहत भारत ने मदद की पहली किश्त के रूप में लगभग 20 टन आवश्यक चिकित्सा उपकरणों के साथ 31 एंबुलेंस पड़ोसी देश को सौंपी।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन ने राजधानी ढाका में एक समारोह में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी से खेप प्राप्त करते हुए कहा, ‘‘जब भी हम गंभीर समस्याओं में होते हैं, तो वह भारत ही है जो हमारी मदद के लिए आगे आता है।’’

चिकित्सा उपकरणों में ऑक्सीजन नेजल कैनुला, ऑक्सीजन फेस मास्क, ऑक्सीजन फ्लो मीटर, पल्स ऑक्सीमीटर डिवाइस, हाई फ्लो नेजल कैनुला, 10 लीटर क्षमता के तरल चिकित्सा ऑक्सीजन सिलेंडर, 45 लीटर क्षमता के एलएमओ सिलेंडर, थर्मामीटर आदि शामिल हैं।

मोमेन ने कहा, ‘‘बांग्लादेश और भारत महामारी के प्रकोप के बाद से साझेदारी में काम कर रहे हैं।’’

मोदी ने घोषणा की थी कि भारत बांग्लादेश को 109 जीवन रक्षक एम्बुलेंस प्रदान करेगा। अधिकारियों ने कहा कि यह आपूर्ति उनकी प्रतिबद्धता का हिस्सा थी।

दोराईस्वामी ने कहा कि आंतरिक संकट समाप्त होते ही भारत विदेशों में अपनी टीके की आपूर्ति फिर से शुरू कर देगा और बांग्लादेश को नई दिल्ली के ‘‘प्राथमिक भागीदार’’ के रूप में प्रतिबद्धता के अनुसार टीके मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अपने सबसे करीबी पड़ोसियों, विशेष रूप से बांग्लादेश के साथ हमारी सबसे बेहतर साझेदारी है और हम इसे प्राथमिकता देना जारी रखेंगे।’’

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश