भारत-इजराइल के बीच संबंध अब व्यक्तियों की पसंद-नापसंद से परे जा चुके हैं: जयशंकर |

भारत-इजराइल के बीच संबंध अब व्यक्तियों की पसंद-नापसंद से परे जा चुके हैं: जयशंकर

भारत-इजराइल के बीच संबंध अब व्यक्तियों की पसंद-नापसंद से परे जा चुके हैं: जयशंकर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : October 21, 2021/8:19 pm IST

यरूशलम, 21 अक्टूबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत और इजराइल के बीच संबंधों का विकास इस ऊंचाई तक हुआ है कि अब ये ‘‘व्यक्तियों की पसंद-नापसंद से परे जा चुके हैं।’’

विदेश मंत्री के रूप में इस सप्ताह अपनी पहली इजराइल यात्रा पर पहुंचे जयशंकर ने यह टिप्पणी यहां के एक स्थानीय टेलीविजन के साथ एक साक्षात्कार में की।

चैनल 12 द्वारा जारी प्रोमो क्लिप में जयशंकर यह कहते सुने गए, ‘‘मेरा मानना है कि हम देश के रूप में, राज्य व्यवस्था के रूप में, समाज के रूप में संबंधों के एक उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। इसलिए इस तरह यह हर उस व्यक्ति की सफलता का साक्ष्य है जिसने उस परिवर्तन में योगदान दिया है। संबंध लोगों की पसंद-नापसंद से परे जा चुके हैं।’’

हालांकि उन्होंने संबंधों को ऊंचाई पर पहुंचाने वाले व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका को भी मान्यता दी तथा कहा, ‘‘हमें उन व्यक्तियों की सराहना करनी चाहिए जिन्होंने इसे संभव बनाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं यहां इजराइल में नई सरकार से सीधे बात करने आया हूं।’’

जयशंकर ने यह बात संभवत: इस संदर्भ में कही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र माने जाने वाले इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अपदस्थ होने के बाद दोनों देशों के संबंधों पर किस तरह प्रभाव पड़ेगा।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)