भारत ने श्रीलंका के बौद्ध शहर में बुनियादी सुविधाओं के लिए अतिरिक्त अनुदान प्रदान किया

भारत ने श्रीलंका के बौद्ध शहर में बुनियादी सुविधाओं के लिए अतिरिक्त अनुदान प्रदान किया

  •  
  • Publish Date - March 23, 2024 / 04:11 PM IST,
    Updated On - March 23, 2024 / 04:11 PM IST

कोलंबो, 23 मार्च (भाषा) भारत ने पवित्र बौद्ध शहर अनुराधापुरा में आवास और बुनियादी ढांचा सुविधाएं विकसित करने के लिए श्रीलंका को 15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अनुदान देने को मंजूरी दी है। भारतीय उच्चायोग ने यह जानकारी दी।

भारत के उच्चायुक्त संतोष झा और श्रीलंका के संबंधित अधिकारियों ने 21 मार्च को श्रीलंका को अनुदान के बारे में पत्रों का आदान-प्रदान किया।

इसके साथ ही परियोजना के प्रति भारत सरकार की कुल प्रतिबद्धता वर्तमान में अनुराधापुरा के सोबिथा थेरो गांव में आवास और बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने के लिए वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) 45 करोड़ है।

भारतीय उच्चायोग ने कहा कि श्रीलंका के आर्थिक परिदृश्य के मद्देनजर भारत सरकार ने इन परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए नौ अनुदान परियोजनाओं के वास्ते अतिरिक्त धनराशि देने का फैसला किया।

भाषा देवेंद्र पवनेश

पवनेश