भारतीय-अमेरिकी कोनराड वाशिंगटन स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष बनने वाली पहली दक्षिण एशियाई |

भारतीय-अमेरिकी कोनराड वाशिंगटन स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष बनने वाली पहली दक्षिण एशियाई

भारतीय-अमेरिकी कोनराड वाशिंगटन स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष बनने वाली पहली दक्षिण एशियाई

:   Modified Date:  January 30, 2023 / 11:02 PM IST, Published Date : January 30, 2023/11:02 pm IST

वाशिंगटन, 30 जनवरी (भाषा) भारतीय-अमेरिकी राजनीतिक सलाहकार शास्त्री कोनराड को ‘वाशिंगटन स्टेट डेमोक्रेटिक पार्टी’ की नई अध्यक्ष चुना गया है। वह अमेरिका के किसी राज्य में पार्टी की अध्यक्ष के रूप में काम करने वाली सबसे युवा और पहली भारतीय-अमेरिकी महिला होंगी।

पेशे से राजनीतिक सलाहकार 38 वर्षीय कोनराड निर्विरोध चुनी गई हैं और उन्हें जवर्नर जे इंसली, वाशिंगटन के डेमोक्रेटिक यूएस सीनेटर, राज्य के ज्यादातर डेमोक्रेटिक कांग्रेसनल डेलिगेशन और ज्यादातर निर्वाचित डेमोक्रेट्स का समर्थन प्राप्त हुआ।

कोनराड ने कहा, ‘‘हमारे राज्य में पार्टी की अध्यक्ष के रूप में काम करने का अवसर पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं।’’

भाषा अर्पणा सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers