भारतीय-अमेरिकी गौतम राणा को स्लोवाकिया में अमेरिका का राजदूत बनाए जाने की संभावना

भारतीय-अमेरिकी गौतम राणा को स्लोवाकिया में अमेरिका का राजदूत बनाए जाने की संभावना

  •  
  • Publish Date - May 26, 2022 / 10:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 26 मई (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भारतीय अमेरिकी गौतम राणा को स्लोवाकिया में देश का राजदूत नियुक्त कर सकते हैं।

व्हाइट हाउस ने बुधवार को एक बयान में स्लोवाकिया के ‘अमेरिकन एम्बेसडर एक्ट्राऑर्डिनेरी एंड प्लेनीपोटेंशियरी’ (असाधारण और पूर्णाधिकार प्राप्त अमेरिकी राजदूत) के लिए राणा का नाम मंजूरी के लिए आगे भेजने के बाइडन के इरादे की घोषणा की।

राणा इस समय अल्जीरिया में अमेरिकी दूतावास के मिशन उपप्रमुख हैं और वह अगस्त 2020 से फरवरी 2022 तक वहां अस्थायी राजदूत रहे थे।

इसके अलावा वह नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में राजनीतिक मामलों के उप मंत्री सलाहकार भी रह चुके हैं। वह अंग्रेजी के अलावा हिंदी, स्पैनिश और गुजराती भाषा के जानकार हैं।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना