भारतीय-अमेरिकी सांसद ‘थानेदार’ के प्रतिद्वंद्वी प्राइमरी के लिए अयोग्य घोषित

भारतीय-अमेरिकी सांसद 'थानेदार' के प्रतिद्वंद्वी प्राइमरी के लिए अयोग्य घोषित

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 03:55 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 03:55 PM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 24 मई (भाषा) भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद श्री थानेदार के प्रतिनिधि सभा के चुनाव अभियान में बड़ी बढ़त मिली है क्योंकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी एडम हॉलियर को मतदाताओं के वैध हस्ताक्षरों की जरूरी संख्या नहीं होने के चलते प्राइमरी की दौड़ के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

वेन काउंटी क्लर्क कैथी गैरेट ने इस सप्ताह थानेदार को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘मैं कर्मचारियों की सिफारिश को मानते हुए इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि नामांकन अर्जियों की कम संख्या होने की वजह से एडम हॉलियर का नाम अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में 13वें जिले के लिए 6 अगस्त 2024 को होने वाले प्राइमरी के मतपत्र में शामिल नहीं किया जा सकता।’’

गैरेट के स्टाफ ने एक रिपोर्ट में कहा कि हॉलियर ने 1,553 मतदाताओं के हस्ताक्षर प्रस्तुत किए थे। रिपोर्ट के अनुसार इनमें से केवल 863 ही वैध पाए गए जबकि मतदाताओं के 1,000 वैध हस्ताक्षर होने चाहिए थे। थानेदार ने 575 हस्ताक्षरों को चुनौती दी थी।

स्टाफ की रिपोर्ट में कहा गया था कि इनमें से कई हस्ताक्षरों की लिखावट एक जैसी थी, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि ये असली नहीं हैं।

थानेदार 2022 में पहली बार अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित हुए थे। वह प्रतिनिधि सभा के सदस्य के तौर पर एक और कार्यकाल चाहते हैं। उन्होंने हॉलियर की नामांकन प्रक्रिया को चुनौती दी थी, क्योंकि उन्होंने मतदाताओं के पर्याप्त संख्या में वैध हस्ताक्षर जमा नहीं कराए थे। श्री थानेदार डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य हैं।

भाषा शुभम नरेश अमित

अमित