भारतीय समुदाय को भारतीय होने पर बेहद गर्व: एफआईआईडीएस प्रमुख

भारतीय समुदाय को भारतीय होने पर बेहद गर्व: एफआईआईडीएस प्रमुख

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 09:43 AM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 09:43 AM IST

वाशिंगटन, 18 मई (भाषा) भारतीय समुदाय के एक ‘थिंक-टैंक’ के प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्ष में वैश्विक मंच पर भारत का कद बढ़ने और इसके चौतरफा विकास से वैश्विक स्तर पर भारतीय समुदाय अब भारतीय होने पर बहुत गर्व महसूस करता है।

‘‘फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज’’ (एफआईआईडीएस)में ‘पॉलिसी एंड स्ट्रेटजी’ के प्रमुख खंडेराव कांड ने शुक्रवार को ‘पीटीआई’ से बातचीत में यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय समुदाय इस वक्त भारतीय होने पर बहुत गर्व महसूस कर रहा है और मुझे लगता है कि इसका काफी श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के पिछले दो कार्यकाल में उनके नेतृत्व को जाता है। इसने वास्तव में न केवल भारतीय अमेरिकियों बल्कि दुनिया भर में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों में भी आत्मविश्वास पैदा किया है क्योंकि अब उन्हें सम्मान मिल रहा है।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय समुदाय भारत की प्रगति पर बात करने की बेहतरीन स्थिति में हैं और वे वैश्विक मामलों और वैश्विक अर्थव्यवस्था में जो हो रहा है उससे तुलना कर सकते हैं। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और अब अगले कुछ वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा,‘‘ भारतीय अमेरिकी भारत की प्रगति और भारत के भविष्य के बारे में बहुत बेहतर महसूस करते हैं….।’’

कांड ने कहा, ‘‘जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि यह (उनके 10 साल का शासन) सिर्फ एक ‘ट्रेलर’ है, फिल्म आनी बाकी है। हम उस फिल्म को 2047 में देखने की उम्मीद कर रहे हैं जब भारत (अपनी आजादी के) 100 साल पूरे करेगा और हम भारत को एक मजबूत सभ्यतागत आधार पर सबसे विकसित देशों में से एक के रूप में देखने के लिए उत्सुक हैं।’’

भाषा शोभना अविनाश संतोष

संतोष