भारतीय मूल के दलवीर भंडारी दोबारा बने ICJ, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई

भारतीय मूल के दलवीर भंडारी दोबारा बने ICJ, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई

  •  
  • Publish Date - November 21, 2017 / 04:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

भारतीय मूल के दलवीर भंडारी दूसरी बार बने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टीस ICJ, अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारत को बड़ी कामयाबी दिलाने वाले दलवीर भंडारी फिर इंटर नेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस जज चुने गए हैं। दलवीर भंडारी इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में जाने से पहले भारत में विभिन्न अदालतों में 20 वर्ष से अधिक समय तक उच्च पदों पर रह चुके हैं। 

 

 

दलवीर भंडारी को 2014 में भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. दलवीर इससे पहले पाकिस्तानी जेल में कैद कुलभूषण मामले में अहम भूमिका निभा चुके हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बधाई दी है.

 

 

अंतराष्ट्रीय मंच पर भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत से पूरे देश में खुशी की लहर है। बता दें कि जनरल एसेंबली में जस्टिस दलवीर भंडारी  को 193 में से 183 मत मिले, जबकि सिक्योरिटी काउंसिल में जस्टिस भंडारी को 15 मत मिले हैं।भंडारी की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं कई अन्य लोगों ने बधाई दी. 

 

 

प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि  “मैं अतंराष्ट्रीय अदालत में जज चुने पर दलवीर भंडरी को बधाई देता हूं। उनका दोबारा चुना जाना हम सबके लिए गर्व करने वाला क्षण है”। जस्टिस भंडारी की जीत पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वंदे मातरम- इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की जीत हुई। जय हिंद’

 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष के लिए राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव 10 जनपथ से पास

 

 

 

 

दलवीर भंडारी के दोबारा ICJ चुने जाने को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया

 

 

 

 

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24