सिंगापुर में कोविड-19 सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने पर भारतीय मूल की महिला, उसके पति को जेल

सिंगापुर में कोविड-19 सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने पर भारतीय मूल की महिला, उसके पति को जेल

  •  
  • Publish Date - February 26, 2021 / 10:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

सिंगापुर, 26 फरवरी (भाषा) कोविड-19 सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में सिंगापुर में भारतीय मूल की एक महिला और उसके ब्रितानी पति को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।

स्ट्रेट टाइम्स की खबर के अनुसार, अगाथा मागेश इयामलई को एक सप्ताह कैद की सजा सुनाई गई है, जबकि उसके ब्रितानी पति निजेल स्की को दो सप्ताह कैद की सजा सुनाई गई है और एक हजार सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

दोनों पर आरोप था कि उन्होंने पिछले साल सितंबर में सिंगापुर में एक होटल में पृथक-वास के कड़े नियमों का उल्लंघन किया।

भारतीय मूल की जिला न्यायाधीश जसविदंर कौर ने उन्हें जेल भेजने का आदेश देते हुए कहा कि महामारी को रोकने के लिए प्रतिबंध जरूरी हैं।

आरोपी पति-पत्नी ने इस महीने के शुरू में अपना अपराध स्वीकार कर लिया था।

भाषा

नेत्रपाल मनीषा

मनीषा