भारतीय सिख श्रद्धालु 10 दिवसीय यात्रा के बाद पाकिस्तान से रवाना

भारतीय सिख श्रद्धालु 10 दिवसीय यात्रा के बाद पाकिस्तान से रवाना

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 07:09 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 07:09 PM IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 13 नवंबर (भाषा) गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती से संबंधित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 10 दिनों की पाकिस्तान यात्रा पर आए 2000 से ज्यादा भारतीय सिख तीर्थयात्री बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच भारत के लिए रवाना हुए।

मुख्य कार्यक्रम पांच नवंबर को लाहौर से लगभग 80 किलोमीटर दूर गुरुद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब में आयोजित किया गया था, जहां गुरु नानक का जन्म हुआ था।

‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ईटीपीबी) के अतिरिक्त सचिव नासिर मुश्ताक ने एक बयान में कहा, ‘‘यात्रा के अंतिम चरण में लाहौर के गुरुद्वारा डेरा साहिब में ठहरे भारतीय सिखों को बृहस्पतिवार को पुलिस और पाकिस्तान रेंजर्स (अर्धसैनिक बल) की सुरक्षा में वाघा चेक पोस्ट ले जाया गया।’’

ईटीपीबी देश में अल्पसंख्यकों के पवित्र स्थलों की देखभाल करता है।

तीर्थयात्रियों ने पिछले सप्ताह इसी वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान में प्रवेश किया था।

पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और पंजाब के अल्पसंख्यक मंत्री सरदार रमेश सिंह अरोड़ा और मुश्ताक उन अधिकारियों में शामिल थे जिन्होंने वाघा बॉर्डर पर भारतीय सिखों को विदा किया।

मुश्ताक ने कहा, ‘‘पाकिस्तान से लौटने वाले तीर्थयात्री अपने साथ पूरी दुनिया के लिए शांति और प्रेम का संदेश लेकर जाएंगे।’’

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की नेता बीबी गुरिंदर कौर ने पत्रकारों से बात करते हुए इन व्यवस्थाओं के लिए सरकार का धन्यवाद किया।

सिख तीर्थयात्रियों को वाघा बॉर्डर पर उपहार और फूल भेंट किए गए।

भाषा शफीक नरेश

नरेश