सिंगापुर में भारतीय कर्मी को कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए आरोपित किया गया

सिंगापुर में भारतीय कर्मी को कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए आरोपित किया गया

  •  
  • Publish Date - November 18, 2020 / 03:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

सिंगापुर, 18 नवंबर (भाषा) सिंगापुर में कार्यरत 25 वर्षीय एक भारतीय करे कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए आरोपित किया गया है।

‘चैनल न्यूज एशिया’ की खबर के अनुसार पी बालचंद्रन पर संक्रामक रोग अधिनियम के तहत आरोप लगाये गए हैं।

इसमें कहा गया है कि दोषी पाये जाने पर बालचंद्रन पर 10,000 सिंगापुर डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है या छह माह तक की कैद अथवा दोनों हो सकती है।

खबर के अनुसार 23 मई को कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज बालचंद्रन ने एक सिंगापुर जनरल अस्पताल में अपनी कोविड -19 जांच के परिणाम का इंतजार नहीं किया और कार कथित रूप से वहीं खड़ी छोड़कर पहले बस और फिर टैक्सी से हवाई अड्डा पहुंच गया और वहां उसने चार घंटे गुजारे।

आरोपपत्र के मुताबिक बालचंद्रन टैक्सी से चांगी हवाई अड्डा जाने के लिए 16 जून को अपने जुरोंग पेंजरू डॉर्मिटी 1 से चला गया था। उस समय यह डॉर्मिटी कोविड-19 पृथक क्षेत्र में रूप में चिह्नित था। हवाई अड्डे पर उसने कर्मियों से भारत के लिए विमान टिकट खरीदने की बात कही और वह वहीं सो गया।

भाषा राजकुमार अमित

अमित