सिंधु जल संधि पर कार्यवाही अगले सप्ताह वियना में होगी : पाकिस्तान

सिंधु जल संधि पर कार्यवाही अगले सप्ताह वियना में होगी : पाकिस्तान

  •  
  • Publish Date - November 12, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - November 12, 2025 / 10:30 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 12 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) के तहत तटस्थ विशेषज्ञ कार्यवाही का अगला चरण अगले सप्ताह वियना में होगा।

विश्व बैंक द्वारा मध्यस्थता वाली सिंधु जल संधि 1960 से भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के वितरण और उपयोग को नियंत्रित करती रही है।

भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे, की हत्या के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था।

पाकिस्तान ने 19 सितंबर को सिंधु जल संधि के प्रावधानों के तहत भारत के खिलाफ पंचाट कार्यवाही शुरू की।

बुधवार को एक बयान में, विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान ने पंचाट न्यायालय के हालिया निर्णय पर ध्यान दिया है, जिसमें सिंधु जल संधि की सामान्य व्याख्या के मुद्दों पर न्यायालय के निर्णय के कुछ पहलुओं पर “सहायक स्पष्टीकरण” प्रस्तुत किया गया है।

उसने कहा, “पाकिस्तान ने निर्णय के समानांतर जारी प्रक्रियात्मक आदेश पर भी ध्यान दिया है, जिसमें पुष्टि की गई है कि न्यायालय चरणबद्ध तरीके से इन कार्यवाहियों को जारी रखेगा और तटस्थ विशेषज्ञ के समक्ष चल रही कार्यवाहियों को ध्यान में रखेगा।”

विदेश कार्यालय द्वारा कहा गया कि तटस्थ विशेषज्ञ कार्यवाही भारत के अनुरोध पर शुरू की गई थी, जिसका अगला चरण 17-21 नवंबर तक वियना में होगा।

उसने कहा, “यद्यपि भारत ने अपनी भागीदारी रोकने का निर्णय लिया है, पाकिस्तान सद्भावनापूर्वक तटस्थ विशेषज्ञ कार्यवाही में पूर्ण रूप से भाग ले रहा है। इस संबंध में, तटस्थ विशेषज्ञ ने निर्णय दिया है कि भारत की गैर-भागीदारी कार्यवाही को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती।”

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश