पत्रकार की मौत के मामले की शुरुआती जांच अनिर्णायक : इजराइल

पत्रकार की मौत के मामले की शुरुआती जांच अनिर्णायक : इजराइल

  •  
  • Publish Date - May 13, 2022 / 05:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

यरुशलम, 13 मई (एपी) इजराइल की सेना ने कहा है कि अल जजीरा की पत्रकार के इस सप्ताह गोलीबारी में मारे जाने की घटना की शुरुआती जांच अनिर्णायक रही और यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी मौत इजराइली गोलीबारी में हुई या फलस्तीनी गोलीबारी में हुई।

वहीं शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा गया कि शीरीन अबू अकलेह को यरुशलम में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

इजराइली सेना ने कहा कि वह यह पता लगाने में नाकाम रही कि दो दिन पहले वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में सैन्य कार्रवाई के दौरान किसने गोली चलाई जिससे अकलेह की मौत हुई।

बयान में कहा गया कि फलस्तीनी बंदूकधारी इलाके में सक्रिय थे और इजराइली सेना के वाहनों पर लगातार एवं अंधाधुंध गोलीबारी कर रहे थे। इजराइली सैनिक भी जवाबी कार्रवाई कर रहे थे। यह जगह उस स्थान से महज 200 मीटर दूर थी जहां पर अकलेह को गोली लगी।

इजराइली सेना ने कहा कि पत्रकार को लगी गोली की बैलिस्टिक जांच किए बिना यह पता नहीं लगाया जा सकता कि किसने गोली चलाई।

फलस्तीनी प्राधिकरण ने आरोप लगाया है कि इजराइल ने जानबूझकर अकलेह की जान ली है। उसने संयुक्त जांच के इजराइली प्रस्ताव को भी अस्वीकार कर दिया है।

घटना के समय अकलेह के साथ मौजूद फलस्तीनी पत्रकारों ने दावा किया है कि न तो वहां पर फलस्तीनी बंदूकधारी मौजूद थे और ना ही वहां पर कोई झड़प हुई थी।

सेना ने कहा, ‘‘ अंतरिम जांच का निष्कर्ष है कि पत्रकार को लगी गोली के स्रोत का पता नहीं लगाया जा सकता।’’

एपी धीरज मनीषा

मनीषा