पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सुरक्षा चिंताओं के चलते इंटरनेट सेवा निलंबित
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सुरक्षा चिंताओं के चलते इंटरनेट सेवा निलंबित
कराची, 13 नवंबर (भाषा) गृह विभाग द्वारा जारी सुरक्षा अलर्ट के बाद पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में राजधानी क्वेटा को छोड़कर शेष स्थानों पर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
प्रांतीय सरकार के गृह विभाग द्वारा बुधवार को सुरक्षा अलर्ट जारी करने के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा 16 नवंबर तक निलंबित रहेंगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग एन-70 के लोरलाई खंड पर भी सभी परिवहन सेवाओं के जरिये की जाने वाली यात्राएं 14 नवंबर तक यात्रा स्थगित कर दी गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय प्रांत में सुरक्षा अलर्ट और मौजूदा परिस्थितियों के कारण लिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा कारणों से क्वेटा के छावनी क्षेत्र के सभी स्कूल बुधवार से 16 नवंबर तक बंद कर दिए गए हैं।
अधिकारियों ने कहा, ‘‘ संपूर्ण प्रांत के ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष
संतोष

Facebook



