ईरान ने प्रदर्शनों को लेकर नौ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

ईरान ने प्रदर्शनों को लेकर नौ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - September 30, 2022 / 11:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

दुबई, 30 सितंबर (एपी) ईरान के खुफिया मंत्रालय ने कहा है कि उसने देश में हाल में भड़के हिजाब विरोधी प्रदर्शनों को लेकर नौ विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

सरकारी समाचर एजेंसी ‘इरना’ की खबर के मुताबिक, मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि गिरफ्तार लोगों में जर्मनी, पोलैंड, इटली, फ्रांस, नीदरलैंड और स्वीडन के नागरिक शामिल हैं।

कथित रूप से ठीक तरीके से हिजाब न लगाने के लिए पकड़ी गई माहसा अमीनी की हिरासत में मौत के बाद देश में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

उनके परिवार के लोगों का कहना है कि अमीनी को हिरासत में पीटा गया था। पुलिस ने कहा है कि 22 वर्षीय युवती की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है और उनके साथ बदसलूकी करने से पुलिस ने इनकार किया है। ईरानी अधिकारियों ने कहा कि उनकी मौत की जांच की जा रही है।

ईरान का दावा है कि बीते दो हफ्तों से किए जा रहे प्रदर्शनों को विदेशी नागरिकों ने भड़काया है। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने इससे इनकार किया है।

एपी नोमान अविनाश

अविनाश

अविनाश