यरुशलम, एक अक्टूबर (एपी) इजराइली सेना ने कहा है कि ईरान ने इजराइल पर मंगलवार को दर्जनों मिसाइल दागी हैं और इसके साथ ही देशभर में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बज रहे हैं।
ईरान के इस हमले के साथ ही इजराइल का करीब एक वर्ष पहले हिजबुल्ला और हमास के उग्रवादियों के साथ शुरू हुआ संघर्ष भीषण रूप से उग्र हो गया है और इसके पूरे पश्चिम एशिया क्षेत्र में फैलने का खतरा मंडराने लगा है।
किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है और इजराइल ने निवासियों को बंकरों में जाने का आदेश दिया है।
इजरायल ने कहा है कि वह हिजबुल्लाह पर तब तक हमला करता रहेगा जब तक कि लेबनान सीमा के पास के घरों से विस्थापित नागरिकों के लिए वापस लौटना सुरक्षित नहीं हो जाता।
तेल अवीव और यरुशलम के निकट कई धमाके सुने गए, हालांकि यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये धमाके मिसाइल के गिरने के या इजराइली सुरक्षा बलों द्वारा हमलों को रोके जाने के या दोनों के।
इजराइल और अमेरिका ने चेतावनी दी है कि ईरान द्वारा इजराइल पर हमले की स्थिति में गंभीर परिणाम होंगे।
राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ‘व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम’ से इजराइल पर हमलों की निगरानी की।
इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा कि देश की वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह से चालू है, जो खतरों का पता लगा रही है और उन्हें रोक रही है।’
इजराइलियों के मोबाइल फोन पर सुरक्षित स्थान पर रहने के आदेश भेजे गए और राष्ट्रीय टेलीविजन पर इसकी घोषणा की गई।
इजराइल के सरकारी टेलीविजन के अनुसार ईरान ने इजराइल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइल दागने की जिम्मेदारी ली है।
अपने बयान में ईरान ने हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला और रिवोल्यूशनरी गार्ड जनरल अब्बास निलफोरुशान का जिक्र किया, जो पिछले हफ़्ते बेरूत में एक इजराइली हवाई हमले में मारे गए थे। इसमें हमास के एक शीर्ष नेता इस्माइल हनीयाह का भी ज़िक्र किया गया, जिनकी जुलाई में तेहरान में एक संदिग्ध इज़राइली हमले में मौत हो गई थी।
ईरान ने चेतावनी दी कि यह हमला केवल ‘पहला प्रहार’ है।
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि ईरान ने इजराइल के खिलाफ बैलिस्टिक मिसाइल दागी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
ईरान से हमले की स्थिति में इजराइल की सहायता के लिए अमेरिकी जहाज और विमान इस क्षेत्र में तैनात हैं।
अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर खुफिया जानकारी पर चर्चा की।
पुलिस ने कहा कि ईरान द्वारा अपनी मिसाइलों को लॉन्च करने से कुछ क्षण पहले, तेल अवीव में गोलीबारी में छह लोग मारे गए। साथ ही उसने यह भी कहा कि जाफ़ा में दो संदिग्धों को भी मार दिया गया है।
अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी विध्वंसक जहाज ‘पराजित और अप्रभावी’ ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले के खिलाफ इज़राइली वायु इकाइयों की सहायता के लिए शामिल हो गए हैं।
एपी योगेश माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)