ईरान ने अपने संवर्धित यूरेनियम भंडार को हथियार बनाने के स्तर तक बढ़ाया

ईरान ने अपने संवर्धित यूरेनियम भंडार को हथियार बनाने के स्तर तक बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 10:11 PM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 10:11 PM IST

वियना, 27 मई (एपी) ईरान ने अपने संवर्धित यूरेनियम भंडार को हथियार बनाने के स्तर के करीब तक बढ़ा लिया है। संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निगरानी निकाय ने सोमवार को एक गोपनीय रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट में कहा गया कि ईरान के पास अब 60 प्रतिशत की शुद्धता का 142.1 किलोग्राम संवर्धित यूरेनियम है, जो फरवरी की पिछली रिपोर्ट के बाद से 20.6 किलोग्राम की वृद्धि है।

साठ प्रतिशत शुद्धता का संवर्धित यूरेनियम 90 प्रतिशत के हथियार बनाने के स्तर से बस एक कदम दूर है।

ईरान में समृद्ध यूरेनियम का कुल भंडार 6201.3 किलोग्राम है, जो अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की पिछली रिपोर्ट के बाद से 675.8 किलोग्राम की वृद्धि को दर्शाता है।

एपी

शफीक माधव

माधव