Israel Iran Attacks: इजरायल के हमले पर ईरान ने ​किया जबरदस्त पलटवार, दागी दर्जनों मिसाइलें, पूरे देश में दहशत का माहौल

Israel Iran Attacks: इजरायल के हमले पर ईरान ने ​किया जबरदस्त पलटवार, दागी दर्जनों मिसाइलें, पूरे देश में दहशत का माहौल

Edited By :  
Modified Date: June 14, 2025 / 12:47 AM IST
,
Published Date: June 14, 2025 12:25 am IST
Israel Iran Attacks: इजरायल के हमले पर ईरान ने ​किया जबरदस्त पलटवार, दागी दर्जनों मिसाइलें, पूरे देश में दहशत का माहौल
HIGHLIGHTS
  • ईरान ने दागीं दर्जनों मिसाइलें
  • यरुशलम और तेल अवीव में रेड अलर्ट
  • ईरान का जवाबी हमला

नई दिल्ली: Israel Iran Attacks इजरायल ने लगातार दूसरे दिन ईरान में एयरस्ट्राइक शुरू कर दी है। इधर ईरान की ओर से भी पलटवार जारी है। ईरान ने 100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल की ओर दागी हैं। इनमें से 6 मिसाइलें तेल अवीव में गिरी हैं। अब इजराइल ने अपना एंटी डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया है। ऐतिहात के तौर पर इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट किया गया है। हालांकि अभी ईरानी हमले में हताहतों की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

Read More: NTPC Share Price: PSU स्टॉक देगा ताबड़तोड़ रिटर्न! एक्सपर्ट बोले- छू सकता है नई ऊंचाइयों को… 

Israel Iran Attacks बता दें कि इजरायल ने ईरान के जिन 6 ठिकानों को निशाना बनाया था, जिनमें 4 एटमी और 2 मिलिट्री ठिकाने तबाह हो गए जहां हमले हुए वहां नतांज में ईरान का भूमिगत मेन परमाणु फैसिलिटी सेंटर है। राजधानी तेहरान में कई अहम मिलिट्री ठिकाने है। इस्फहान में ईरान का परमाणु टेक्नोलॉजी सेंटर और वायुसेना का बड़ा एयरबेस है। अराक में ईरान का हैवी वाटर रिएक्टर है। तबरीज में ईरान का मिलिट्री बेस है जहां बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोनों का उत्पादन होता है। करमनशाह से इजरायल के खिलाफ मिसाइल और ड्रोन लॉन्च किए जा चुके हैं। इजरायल ने ईरान के रणनीतिक महत्व के ठिकानों को निशाना बनाया, जिसका मकसद ईरान की परमाणु बम बनाने की क्षमता को खत्म करना और पलटवार करने की ताकत को कम करना था। इजराल ने ईरान पर हमला ऐसे समय किया है अमेरिकी के साथ न्यूक्लियर डील पर बातचीत चल रही थी। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले की वजह साफ करते हुए X पर लिखा कि ‘ये हमला इसलिए किया गया क्योंकि ईरान ने परमाणु हथियार बनाने की दिशा में बहुत खतरनाक कदम उठाए है। ईरान के पास 9 परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त यूरेनियम है। उसने 6 साल में 2 हजार बैलिस्टिक मिसाइल तैयार करने का प्लान बनाया है, जो चंद मिनटों में इजरायल पहुंच सकती है’।

Read More: Sofia ansari hot sexy video: ब्लैक बिकिनी में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने दिखाया सेक्सी डांस, अकेले में प्ले करके देख रहे फैंस 

ईरान ने तगड़ा जवाब

वहीं ईरान ने खुद के उपर हमले तगड़ा जवाब दिया है। ईरानी सरकारी मीडिया ने कहा कि यह ऑपरेशन मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी, आईआरजीसी प्रमुख मेजर जनरल होसैन सलामी और आईआरजीसी एयरोस्पेस कमांडर ब्रिगेडियर जनरल आमिर अली हाजीजादेह सहित कई बड़े ईरानी अधिकारियों की हत्या का बदला था। इजरायली हमलों में कथित तौर पर चार परमाणु वैज्ञानिकों और महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिकों की भी जान चली गई थी।

हवाई हमले में कौन ताकतवर?

हवाई हमलों की बात करें तो इसमें इजरायल का कोई मुकाबला नहीं है। इजरायल के पास 612 विमान हैं, जिसमें 241 लड़ाकू जेट, 146 हेलीकॉप्टर व 48 अटैक हेलीकॉप्टर हैं। वहीं, ईरान के पास कुल 551 विमान हैं, जिनमें 186 लड़ाकू जेट, 129 हेलीकॉप्टर और 13 अटैक हेलीकॉप्टर हैं।

ईरान ने इजरायल पर हमला क्यों किया?

ईरान ने यह हमला इजरायल द्वारा उसके परमाणु और सैन्य ठिकानों पर किए गए हमले के जवाब में किया है।

क्या इस ईरान-इजरायल मिसाइल हमले में कोई हताहत हुआ है?

अब तक किसी के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है।

इजरायल-ईरान युद्ध में अमेरिका की क्या भूमिका है?

अमेरिका ने इजरायल को सतर्क किया था लेकिन उसने स्पष्ट किया है कि हमलों में उसकी कोई भागीदारी नहीं है। साथ ही उसने अपने राजनयिकों और सैनिकों को भी सतर्क किया है।