Israel Iran Attacks | Photo Credit: IBC24 Customize
नई दिल्ली: Israel Iran Attacks इजरायल ने लगातार दूसरे दिन ईरान में एयरस्ट्राइक शुरू कर दी है। इधर ईरान की ओर से भी पलटवार जारी है। ईरान ने 100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल की ओर दागी हैं। इनमें से 6 मिसाइलें तेल अवीव में गिरी हैं। अब इजराइल ने अपना एंटी डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया है। ऐतिहात के तौर पर इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट किया गया है। हालांकि अभी ईरानी हमले में हताहतों की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
Israel Iran Attacks बता दें कि इजरायल ने ईरान के जिन 6 ठिकानों को निशाना बनाया था, जिनमें 4 एटमी और 2 मिलिट्री ठिकाने तबाह हो गए जहां हमले हुए वहां नतांज में ईरान का भूमिगत मेन परमाणु फैसिलिटी सेंटर है। राजधानी तेहरान में कई अहम मिलिट्री ठिकाने है। इस्फहान में ईरान का परमाणु टेक्नोलॉजी सेंटर और वायुसेना का बड़ा एयरबेस है। अराक में ईरान का हैवी वाटर रिएक्टर है। तबरीज में ईरान का मिलिट्री बेस है जहां बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोनों का उत्पादन होता है। करमनशाह से इजरायल के खिलाफ मिसाइल और ड्रोन लॉन्च किए जा चुके हैं। इजरायल ने ईरान के रणनीतिक महत्व के ठिकानों को निशाना बनाया, जिसका मकसद ईरान की परमाणु बम बनाने की क्षमता को खत्म करना और पलटवार करने की ताकत को कम करना था। इजराल ने ईरान पर हमला ऐसे समय किया है अमेरिकी के साथ न्यूक्लियर डील पर बातचीत चल रही थी। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले की वजह साफ करते हुए X पर लिखा कि ‘ये हमला इसलिए किया गया क्योंकि ईरान ने परमाणु हथियार बनाने की दिशा में बहुत खतरनाक कदम उठाए है। ईरान के पास 9 परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त यूरेनियम है। उसने 6 साल में 2 हजार बैलिस्टिक मिसाइल तैयार करने का प्लान बनाया है, जो चंद मिनटों में इजरायल पहुंच सकती है’।
वहीं ईरान ने खुद के उपर हमले तगड़ा जवाब दिया है। ईरानी सरकारी मीडिया ने कहा कि यह ऑपरेशन मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी, आईआरजीसी प्रमुख मेजर जनरल होसैन सलामी और आईआरजीसी एयरोस्पेस कमांडर ब्रिगेडियर जनरल आमिर अली हाजीजादेह सहित कई बड़े ईरानी अधिकारियों की हत्या का बदला था। इजरायली हमलों में कथित तौर पर चार परमाणु वैज्ञानिकों और महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिकों की भी जान चली गई थी।
हवाई हमलों की बात करें तो इसमें इजरायल का कोई मुकाबला नहीं है। इजरायल के पास 612 विमान हैं, जिसमें 241 लड़ाकू जेट, 146 हेलीकॉप्टर व 48 अटैक हेलीकॉप्टर हैं। वहीं, ईरान के पास कुल 551 विमान हैं, जिनमें 186 लड़ाकू जेट, 129 हेलीकॉप्टर और 13 अटैक हेलीकॉप्टर हैं।
BIG BREAKING NEWS 🚨
🇮🇷 IRAN LAUNCHES MISSILE ON TELAVIV ISRAEL.
WORLD WAR III BEGINS🔥
#Israel #Iran #Tehran #IranUnderAttack #WorldWar3#IsraeliranWar #iranisraelwar #TelAviv pic.twitter.com/uzBUz1z7jg
— Crypto_Bharat🇮🇳 (@Crypto_Bharat7) June 13, 2025
BREAKING: Iranian missiles strike Tel Aviv, Israel. pic.twitter.com/3WiigBz1Kk
— KanekoaTheGreat (@KanekoaTheGreat) June 13, 2025
Zionist cult positions in Tel Aviv have been obliterated. pic.twitter.com/rp7BLyiX5w
— Iran Military (@IRIran_Military) June 13, 2025