ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति ने रईसी और अन्य की मौत के बाद संसद को संबोधित किया

ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति ने रईसी और अन्य की मौत के बाद संसद को संबोधित किया

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 05:29 PM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 05:29 PM IST

तेहरान, 27 मई (एपी) ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और सात अन्य की मौत के बाद सोमवार को देश की नयी संसद को संबोधित किया, जो उनका पहला सार्वजनिक संबोधन है।

राष्ट्रपति रईसी की मौत के बाद ईरान में एक महीने में राष्ट्रपति चुनाव होना है। मोखबर इन चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।

इस बीच, ईरान की नयी संसद मंगलवार को अपने नए अध्यक्ष का चुनाव कर सकती है।

मोखबर ने अपने संबोधन में रईसी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि ईरान की अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण स्रोत कच्चे तेल का दैनिक उत्पादन बढ़कर 36 लाख बैरल से अधिक हो गया है।

इससे पहले रविवार को तेल मंत्री जवाद ओजी ने कहा था कि ईरान पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के बावजूद देश प्रतिदिन करीब 20 लाख बैरल तेल का निर्यात कर रहा है।

मोखबर ने यह दावा भी किया कि ईरान ने हाल के महीनों में जब रईसी के रहते इराक, इजराइल और पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई की तब भी देश की अर्थव्यवस्था स्थिर रही।

ईरान में 28 जून को राष्ट्रपति चुनाव होंगे। बृहस्पतिवार को पांच दिन के लिए उम्मीदवारों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। जानकारों का मानना है कि मोखबर भी उम्मीदवारी के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

एपी जोहेब संतोष

संतोष