ईरान में सरकारी प्रतिष्ठान के पूर्व कर्मचारी ने अंधाधुंध गोलीबारी की, तीन लोगों की मौत |

ईरान में सरकारी प्रतिष्ठान के पूर्व कर्मचारी ने अंधाधुंध गोलीबारी की, तीन लोगों की मौत

ईरान में सरकारी प्रतिष्ठान के पूर्व कर्मचारी ने अंधाधुंध गोलीबारी की, तीन लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : May 18, 2022/5:17 pm IST

तेहरान, 18 मई (एपी) ईरान के सबसे बड़े सरकारी वित्तीय प्रतिष्ठान से हाल ही में बर्खास्त किए गए एक कर्मचारी ने बुधवार को देश के पश्चिमी हिस्से में स्थित अपने पुराने दफ्तर में अंधाधुंध गोलियां चलायीं जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

स्थानीय मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, पूर्व कर्मचारी ने गोलीबारी करने के बाद आत्महत्या कर ली।

ईरानी मीडिया ने पुलिस कमांडर कर्नल फरजाद यसेमी के हवाले से बताया कि दफ्तर में लोगों को बंधक बनाने और अपने पुराने सहकर्मियों को गोली मारने के बाद हमलावर ने खुद को गोली मार ली।

घायलों में से कुछ लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। संदिग्ध की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है। कमांडर ने इस घटना के संबंध में अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।

एपी अर्पणा पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers