ईरान के विदेशमंत्री ने बेरुत से इजराइल को दी चेतवानी, ‘‘सामना करना पड़ सकता है भूकंप का’’

ईरान के विदेशमंत्री ने बेरुत से इजराइल को दी चेतवानी, ‘‘सामना करना पड़ सकता है भूकंप का’’

ईरान के विदेशमंत्री ने बेरुत से इजराइल को दी चेतवानी, ‘‘सामना करना पड़ सकता है भूकंप का’’
Modified Date: October 14, 2023 / 10:32 pm IST
Published Date: October 14, 2023 10:32 pm IST

बेरूत, 14 अक्टूबर (एपी) ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीरबदोल्लाहियान ने शनिवार को इजराइल से गाजा पर अपने हमले रोकने का आह्वान किया और चेतावनी दी कि अगर हिजबुल्लाह लड़ाई में शामिल हुआ तो युद्ध पश्चिम एशिया के अन्य हिस्सों में फैल सकता है और इससे ‘इजराइल को बड़े भूकंप का सामना करना पड़ सकता है।’’

अमीरबदोल्लाहियान ने बेरूत में संवाददाताओं से कहा कि लेबनान के हिजबुल्लाह समूह ने युद्ध के सभी परिदृश्यों को ध्यान में रखा है और इजराइल को जल्द से जल्द गाजा पर अपने हमले बंद करने चाहिए।

इजराइल, हिजबुल्लाह को तत्काल में अपना सबसे प्रमुख खतरा मानता है, अनुमान है कि उसके पास लगभग 150,000 रॉकेट और मिसाइलें हैं, जिनमें सटीक-मारक क्षमता वाली मिसाइलें भी शामिल हैं, जो इजराइल में कहीं भी मार कर सकती हैं। हिजबुल्लाह के पास सीरिया के 12 साल के संघर्ष में भाग लेने वाले हजारों प्रशिक्षित लड़ाके और विभिन्न प्रकार के सैन्य ड्रोन भी हैं।

 ⁠

शनिवार को, इजराइली सेना ने कहा कि लेबनान की सीमा पर एक इजराइली ड्रोन हमले में एक ‘सेल’ मारा गया जो इज़राइल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। शुक्रवार को हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने सीमा पर चार इजराइली ठिकानों पर कई रॉकेट दागे।

हिजबुल्लाह के अल-मनार टीवी के अनुसार, अमीरबदोल्लाहियान ने शनिवार को बेरूत में एक बैठक के दौरान निर्वासित हमास के शीर्ष अधिकारी सालेह अरौरी और फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद समूह के नेता ज़ियाद नखलेह के साथ गाजा और क्षेत्र की स्थिति पर चर्चा की।

ईरानी विदेशमंत्री इराक, सीरिया और लेबनान के दौरे के बाद शनिवार दोपहर बेरूत से रवाना हुए, जहां तेहरान का व्यापक प्रभाव है।

उन्होंने कहा कि वह मध्य पूर्व में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों से संपर्क करेंगे क्योंकि ‘अभी भी एक पहल पर काम करने का अवसर है (युद्ध को समाप्त करने के लिए) लेकिन कल बहुत देर हो सकती है।’’

एपी धीरज माधव

माधव


लेखक के बारे में