इराक ने इस्लामिक स्टेट के शीर्ष कमांडर को गिरफ्तार करने का दावा किया |

इराक ने इस्लामिक स्टेट के शीर्ष कमांडर को गिरफ्तार करने का दावा किया

इराक ने इस्लामिक स्टेट के शीर्ष कमांडर को गिरफ्तार करने का दावा किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : October 11, 2021/5:35 pm IST

बगदाद, 11 अक्टूबर (एपी) इराक ने सोमवार को कहा कि उसने सीमा पार चलाए गए अभियान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक शीर्ष कमांडर और अल-कायदा के एक सदस्य को हिरासत में लिया है।

इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए आईएस कमांडर की पहचान सामी जसीम के रूप में की गयी है। सामी मारे गए आईएस प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी के अंतर्गत काम करता था और आतंकवादी संगठन के वित्तीय कार्यों एवं लेन-देन की जिम्मेदारी संभालता था।

प्रधानमंत्री ने इसे इराकी सुरक्षाबलों द्वारा संचालित अब तक के सबसे कठिन सीमा पार खुफिया अभियानों में से एक करार दिया।

इराकी खुफिया अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि जसीम को विदेश में हिरासत में लिया गया था और कुछ दिन पहले ही उसे इराक लाया गया था।

जसीम अल-कायदा नेता अबू मुसाब अल-जरकावी के साथ इराक में आतंकवादी संगठन के अभियानों को अंजाम देने का काम करता था। अल-जरकावी जॉर्डन का एक आतंकवादी था,जोकि 2006 में इराक में अमेरिकी सेना के हवाई हमले में मारा गया था।

एपी रवि कांत दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers